क्या Zaheer Khan हैं Cricket के ज्योतिषी, वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनिलस्ट देश अभी से बता दिए। वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के फॉर्मर बॉलर जहीर खान ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल में शामिल होने वाली टॉप 4 टीम के नाम बताए। कमाल की बात ये है कि उनके टाॅप 4 टीम में पाकिस्तान का नाम शामिल है। टाॅप में पहली टीम उन्होंने इंडिया को बताया जहीर ने इंडियन टीम भारत को मजबूत दावेदार बताते हुए कहा कि भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। जहीर ने दूसरी टीम इंग्लैंड को बताया, जिसने पिछले कुछ सालों में व्हाइट-बॉल ही नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का तरीका भी बदल दिया है। तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है जिसे ज्यादातर दिग्गजों ने चुना, कंगारू पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में जगह नहीं बना सके थे। ऐसे में इस बार यह देखना काफी मजेदार रहेगा कि पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने वाली टीम अंतिम चार के दावों पर कितना खरा उतरती है। जहीर ने अपनी चौथी टीम पाकिस्तान को चुना है, जो काफी हद तक चौंकाने वाला है क्योंकि ज्यादातर दिग्गजों ने सेमीफाइनल के मामले में पाकिस्तान से दूरी बनाई हुई है।