अभी दो ही मॉडल लॉन्च

वीडियोकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी शानदार पेशकश में विंडोज आधारित स्मार्ट टेलीविजन लॉन्च किया है। वीडियोकॉन ने इसके प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर तैयार किया है। इस संबंध में वीडियोकॉन के प्रौद्योगिकी एवं नवप्रवर्तन प्रमुख अक्षय धूत का कहना है कि कंपनी की यह पेशकश बदलते जमाने पर आधारित है। जिसकी वजह से उसने विश्व का पहला हाइब्रिड टीवी सह पर्सनल कंप्यूटर (पीसी डिजाइन किया है। कंपनी को भरोसा है कि उसकी यह शानदार लोगों को जरूर पसंद आएगी। फिलहाल कपंनी ने अभी दो ही मॉडल लॉन्च किए है। जिसमें 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 39,990 रुपये और 40 इंच के मॉडल की कीमत 52,990 रुपये रखी गई है।

स्टोर और ऑल कॉस्ट ऐप

इस विंडोज आधारित स्मार्ट टेलीविजन की सबसे खास बात यह है कि यह एक पर्सनल कंप्यूटर की तरह भी काम कर सकता है। इसमें इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, विंडोज स्टोर और ऑल कॉस्ट ऐप शामिल हैं। इसके अलावा भी कपंनी ने इसमें कई सारे हाईटेक फीचर्स दिए हैं। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। वहीं इसमें 2जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें इनबिल्ट वाईफाई की भी सुविधा है। कंपनी का कहना है कि उसकी यह शानदार पेशकश उपभोक्ताओं को जरूर पसंद आएगी। वहीं कंपनी ने लॉन्िचंग में यह भी ऐलान किया है कि वह भविष्य में 55, 65 और 24 इंच मॉडल के टीवी भी बाजार में उतारेगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk