नि:शुल्क हेल्पलाइन भी शुरू की

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान में टेलीकम्युनिकेश कंपनियां भी काफी तेजी से शामिल हो रही है। ऐसे में उनके इस अभियान में अब  वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेश भी उतर आई है। इसके लिए कल कंपनी ने एक रिलीज भी जारी की है। जिसमें कंपनी की ओर गैर डाटा उपयोक्ताओं के लिए 750 एमबी तक नि:शुल्क डाटा उपलब्ध कराने की को घोषणा की गई है। हालांकि यह योजना अभी भारत के कुछ चुनिंदा राज्यों में ही शुरू की गई है, क्योंकि अभी यह कंपनी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश पूर्व, उत्तर प्रदेश पश्चिम और बिहार सर्किल में ही अपनी सेवाएं दे रही है। इसके साथ ही कपंनी की ओर से ग्राहकों को डाटा उपयोग से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएंगी। जिसके लिए एक नि:शुल्क हेल्पलाइन भी शुरू की गई है।

आउटलेट्स में प्रदर्शन केंद्र स्थापित

वहीं इस संबंध्ा में वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस के निदेशक व सीईओ अरविंद बाली का कहना है कि कपंनी प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल का दिल से स्वागत करती है। ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया व खास करने की तैयारी में है। जिसके तहत ही डिजिटल सप्ताह मना कर देश में बड़ी संख्या को लोगों को डिजिटल बनाना है। आज भी काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो डाटा की दुनिया से बहुत दूर हैं। वे डाटा का इस्तेमाल करना नहीं जानते या जानते भी हैं तो झिझकते हैं। ऐसे में कंपनी सभी पहलुओं पर ध्यान देने हुए यह स्कीम शुरू की है। जिसके लिए अपने सभी विशेष ब्रांडेड ‘वीडियोकान कनेक्ट’ आउटलेट्स में प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए हैं। इतना ही नहीं लोग अपनी समस्याएं या इसे उपयोग करने की जानकारी भी हेल्पलाइन  पर ले सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इसमें काफी संख्या में लोग जुड़ेंगे और जागरुक होंगे।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk