देहरादून, राज्य विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन सदन में कैबिनेट मंत्री स्व। प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी और इसके बाद शाम को अगले दिन के विधायी कार्याें के लिए कार्यमंत्रणा की बैठक में एजेंडा तय होगा। दो दिवसीय सत्र में सभी विधायकों की तरफ से 721 सवाल लगाए गए हैं। वहीं, विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है तो सत्तापक्ष के सवालों के जवाब के लिए तैयारी की ही। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर विपक्ष जो भी मुद्दे उठाएगा, सरकार उनके जवाब देने के लिए तैयार है। लेकिन उन्होंने विपक्ष से सत्र के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग की अपील की है। वहीं स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पिछले सत्रों की तरह इस सत्र में भी विपक्ष का सहयोग मिलेगा। प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विपक्ष की ओर से सुझाव आया कि सत्र को कुछ समय के लिए बढ़ाया जाए। नेता प्रतिपक्ष डॉ। इंदिरा हृदयेश ने दो दिन के सत्र पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सत्र की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए।