कानपुर (फीचर डेस्क)। विद्या बालन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में 'कास्टिंग काउच' के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है और बताया कि वह भी इसका शिकार होने से बची हैं। विद्या ने उस दौर को याद करते हुए कहा कि एक वक्त था जब उनके पास से 10-12 प्रोजेक्ट्स चले गए थे। उन्होंने याद किया कि एक्ट्रेस बनने के लिए उन्हें कितनी मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं।

मैं 40 की उम्र में पहले से ज्यादा बदमाशी करने लगी हूं: विद्या बालन

'कमरे में चलने के लिए बोल रहा था

विद्या ने कहा, 'मुझे याद है कि एक बार काम के सिलसिले में मैं चेन्नई के एक डायरेक्टर से मिलने गई थी। मैंने उनसे कहा कि चलिए कॉफी शॉप में बैठते हैं और बात करते हैं, लेकिन वह मुझे बार-बार कमरे में चलने के लिए बोल रहा था। वह कह रहा था कि हमें कमरे में बैठकर बात करनी चाहिए। मैं उसका दिमाग पढ़ते हुए कमरे में तो गई लेकिन मैंने दरवाजा खुला छोड़ दिया। इसके बाद वह 5 मिनट में वहां से बिना कुछ बोले चला गया।'

features@inext.co.in

Mission Mangal: फिल्म का यह डायलॉग विद्या बालन की जिंदगी पर भी लागू होता है

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk