नई दिल्ली (आईएएनएस)। एक्टर विद्युत जामवाल ने कहा कि उन्हें बाॅलीवुड का एक्शन हीरो होने पर गर्व है। इसे वो अपनी बड़ी अचीवमेंट मानते हैं। बता दें कि विद्युत ने अपने करियर की शुरुआत बाॅलीवुड एक्शन फिल्म फोर्स से की थी। ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा वो कई और एक्शन फिल्मों में नजर आए हैं। इनमें कमाॅन्डो की फ्रेंचाइजी और जंगली भी शामिल है। क्या उन्हें बाॅलीवुड में सिर्फ एक्शन हीरो की इमेज बनाने से कोई दिक्कत थी।

एक्शन से हट कर जरा रोमांस करेंगे

विद्युत ने कहा, '1.3 बिलियन लोगों की आबादी वाले इस देश में एक्शन हीरो होना एक अलग ही बात है। एक्शन हीरो होना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी बात है और अचीवमेंट भी। उन लोगों के लिए जिन्हे इंडस्ट्री का कोई आइडिया नहीं है।' एक्टर ने कहा कि अगर फाइटिंग स्किल्स को और इंप्रूव किया जा सकता है तो करेंगे। उन्होंने बताया, 'आगे से कोई ऐसा न कहे कि ये सिर्फ एक्शन हीरो है या फिर ये फिल्म एक्शन मूवी है पर मैं बहुत प्राउड फील कर रहा हूं। अगर इंप्रूवमेंट का कोई स्कोप होगा तो मैं उसमें बहुत अच्छा हो कर दिखाऊंगा।'

खुदा हाफिज में आएंगे नजर

विद्युत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की अगली फिल्म खुदा हाफिज है। ये एक रोमांटिक मूवी है। इस फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर कर रहे हैं। ये रोमांटिक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसमें विद्युत की कोस्टार शिवालिका ओबेराॅय हैं। शिवालिका ओबेराॅय हाल ही में फिल्म ये साली आशिकी में दिखी थीं। उसमें अमरीशपुरी के ग्रैंड सन वरधान नजर आए थे। इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk