पटना (ब्यूरो)। स्पेशल विजिलेंस यूनिट राजधानी पटना के दानापुर में विशेष निगरानी इकाई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती के यहां छापा पड़ा है. शैलेन्द्र कुमार भारती के नम्रता एग्जिट अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 502 में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इनके खिलाफ पद का दुरुपयोग कर 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपए अधिक अर्जित करने का मामला दर्ज हुआ है. जांच दल की ओर से कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पटना स्थित ऑफिस और आवास की तलाशी ली गई है.

करोड़पति निकले उप सचिव
पटना के आवास और कार्यालय में छापामारी के दौरान तलाशी में अभियुक्त के पास जो अचल संपत्ति मिली है. उसमें रुकनपुरा स्थित इंडस्लैंड बैंक में अभियुक्त की पत्नी के नाम पर 6 लाख जमा है. शैलेंद्र कुमार के खिलाफ पटना के आवास और कार्यालय में छापेमारी के दौरान पता चला है कि आरोपी के पास तीन फ्लैट है. पटना के आरपीएस मोड के पास 53 लाख का फ्लैट है. वहीं, दूसरा फ्लैट कस्टम ग्रीन में है जो कि 53 लाख रुपए का है. और जलालपुर में 29 लाख का फ्लैट है. जो कई लाख रुपए खर्च कर अच्छी तरह से सजाया गया है. इसके अलावा छापेमारी के दौरान पता चला है कि अभियुक्त शैलेंद्र कुमार ने 5 बीघा जमीन बांका में खरीदा है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है. साल 2022 में पटना के फुलवारी में 53 लाख रुपए का 3 क_ा का प्लॉट भी पाया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी
विशेष निगरानी इकाई के अधिकारी ने बताया कि डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती ने आय से काफी अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पटना के दानापुर बेलिरोड आरपीएस स्थित नम्रता अपार्टमेंट के 502 नम्बर फ्लैट में विशेष निगरानी इकाई की टीम को कई जमीन के दस्तावेज और बैंक के अकाउंट बरामद हुए हैं. विशेष निगरानी विभाग को आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रथम दृष्टया आय से अधिक चार गुना संपत्ति का पता चला है. छापेमारी के दौरान 22 लाख रुपया एसबीआई बैंक और अन्य बैंक के शाखा में जमा पाया गया है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक सगुना मोड़ के लॉकर से करीब 2 करोड रुपए के जेवरात और 1 लाख नकद बरामद हुआ है.