- गोरखपुर जंक्शन पर 25 एंप्लाइज की भारी भरकम टीम ने की छापेमारी

GORAKHPUR: अवैध वेंडिंग के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों को लेकर रेलवे काफी सख्त हो गया है। ट्रेंस में बाहर से चढ़कर मनमाने रेट में सामान बेचने वालों पर लगाम कसने के लिए सोमवार को विजिलेंस ने छापेमारी की। इस दौरान करीब रेलवे विजिलेंस के 25 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने रक्सौल से चलकर दिल्ली जा रही 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में छापेमारी की। इस दौरान ट्रेन पर चढ़े 13 अवैध वेंडर्स रंगे हाथों धरे गए। करीब साढ़े तीन बजे हुई कार्रवाई को देखते हुए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। विजिलेंस टीम ने सभी इल्लीगल वेंडर को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ के हवाले कर दिया। वेंडर्स के पास से बड़ी तादाद में पानी की बोतले, टी-पॉट, अनहाईजेनिक फूड आइटम्स बरामद किए गए।