कानपुर। साउथ की मूवीज में स्टार विजय देवरकोंडा अब हिंदी फिल्ममेकर्स के लिए भी सुपरस्टार की कैटेगरी में आ चुके हैं। वजह है फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला है। यही वजह है कि उनकी लेटेस्ट रिलीज डियर कॉमरेड को करण जौहर ने रिलीज होने के पहले ही खरीद लिया था। अब सुनने में आया है फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए करण ने विजय को बहुत बड़ी रकम का ऑफर दिया था।



करोड़ों का मेहनताना
अगर मुंबई मिरर की खबर की मानें तो करण ने डियर कॉमरेड के हिंदी वर्जन में एक्टिंग करने के लिए विजय को 40 करोड़ रुपये का पेमेंट देने की पेशकश की थी। हांलाकि कहा ये भी जा रहा है कि विजय ने इस ऑफर को एक्सेपट नहीं किया है। फिलहाल लीड एक्टर्स की तलाश जारी है। भारत कम्मा के निर्देशन में तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा वाली डियर कॉमरेड में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदना ने लीड करेक्टर प्ले किए हैं।

एक ही रोल दो बार करने में नहीं है दिलचस्पी
विजय ने ने ये कहते हुए करण के प्रपोजल को ठुकरा दिया कि वह हिंदी रीमेक में अपनी पुरानी भूमिका को फिर से नहीं करना चाहते। वे  हिंदी फिल्म हीरो बनने से बेहतर एक अच्छा अभिनेता पसंद करते हैं। साथ ही  एक ही कहानी को दो बार कहने का कोई मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। उन्होंने पहले ही फिल्म में काफी एनर्जी लगाई है और उन्हीं भावनाओं को दोहराने की क्षमता उनमें नहीं है। ऐसा करने में उन्हें कोई एक्साइटमेंट फील नहीं होगा। एक ही काम को दोबारा करने में वे अपने छह माह और बर्बाद नहीं करना चाहते।



पिछले दिनों खरीदे थे राइट्स
करण ने अभी पिछले दिनों ही फिल्म डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक के राइट्स लेने की अनाउंसमेंट की थी। बताते हैं इसके लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपये दिए हैं। हांलाकि इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वे विजय देवराकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड का हिंदी रीमेक बनायेंगे, पर इसके लिए कोई कास्ट फाइनल नहीं की गई है। ओरिजनल फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हुई थी। ये एक स्टूडेंट यूनियन लीडर और स्टेट लेवल की क्रिकेटर के बीच की इंटेन्स लव स्टोरी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk