कानपुर। भारत के सबसे चर्चित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राॅफी 2019-20 की शुरुआत 24 सितंबर से हो गई। हर साल खेले जाने वाले इस लिस्ट ए क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की लगभग सभी स्टेट टीमें हिस्सा लेती हैं। इसके अलावा रेलवे और सर्विस की टीमें भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनती हैं। आइए जानें इस ट्राॅफी से जुड़ी सभी बातें...

कब हुई थी शुरुआत

विजय हजारे ट्रॉफी को वनडे रणजी ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है। ये टूर्नामेंट 2002-03 में डोमेस्टिक क्रिकेट के रूप में शुरू किया गया था। इस टूर्नामेंट में रणजी की सभी टीमें हिस्सा लेती हैं। ट्रॉफी का नाम दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे के नाम पर रखा गया था। विजय हजारे ऐसे पहले इंडियन बैट्समैन हुए जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही वह टेस्ट मैच की दोनो पारियों में सेंचुरी बनाने वाले पहले इंडियन बैट्समैन भी थे।

ये है 18वां सीजन

विजय हजारे ट्राॅफी का यह 18वां सीजन है। पहला सीजन 2002-03 में खेला गया था, तब से हर साल इस टूर्नामेंट का आयोजन होता है।

एक महीने तक चलेगा टूर्नामेंट

विजय हजारे ट्राॅफी 2019 इस बार 24 सितंबर से 25 अक्टूबर तक खेला जाएगा। लीग फेज की शुरुआत 24 सितंबर से हो गई। वहीं नाॅकआउट 20 अक्टूबर से खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

vijay hazare trophy 2019-20 : जानें इस टूर्नामेंट के बारे में,जिसमें 38 टीमें एक महीने तक आपस में भिड़ती हैं

किस फाॅर्मेट में होगा मुकाबला

ये टूर्नामेंट वनडे फाॅर्मेट में खेला जाता है। इसमें ग्रुप टीमें होती हैं जो राउंड राॅबिन और प्लेऑफ फाॅर्मेट में खेलती हैं।

38 टीमें लेती हैं हिस्सा

इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा लेती हैं और सभी को चार ग्रुप में बांटा गया है।

कहां खेले जाएंगे मैच

विजय हजारे ट्राॅफी के सारे मैच चार जगह खेले जाएंगे। ग्रुप ए के मुकाबले बंगलुरु में, ग्रुप बी के मैच वडोदरा में, ग्रुप सी के मैच जयपुर में और देहरादून में ग्रुप डी के मैच खेले जाएंगे।

तमिलनाडु बनी सबसे ज्यादा चैंपियन

विजय हजारे टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम तमिलनाडु है। तमिलनाडु ने कुल पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है।

ये हैं टीमें -

Group AGroup BGroup CPlate Group
आंध्र प्रदेशबड़ौदाबंगालअरुणाचल प्रदेश
छत्तीसगढ़दिल्लीबिहारअसम
गोवाहरियाणागुजरातचंडीगढ़
हैदराबादहिमाचल प्रदेशजम्मू-कश्मीरमणिपुर
झारखंडमहाराष्ट्ररेलवेमेघालय
कर्नाटकओडिशाराजस्थानमिजोरम
केरलपंजाबसर्विसनागालैंड
मुंबईउत्तर प्रदेशतमिलनाडुपुडुचेरी
सौराष्ट्रविदर्भत्रिपुरासिक्किम

उत्तराखंड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk