- अरुणाचल प्रदेश ने सिक्किम को आठ विकेट से हराया, मेघालय ने मणिपुर को तीन विकेट से दी शिकस्त

DEHRADUN: विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट गु्रप के मैच में अरुणाचल प्रदेश ने सिक्किम को आठ विकेट से हराया। अरुणाचल प्रदेश के लिए समर्थ सेठ ने नाबाद 155 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, मेघालय ने मणिपुर को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका पर बढ़त बनाई।

समर्थ ने बनाए नाबाद 155 रन

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम के बीच मुकाबला हुआ। सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। सिक्किम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 268 रन बनाए। टीम के लिए आशीष थापा ने 68, पालजोर व ईश्वर चौधरी ने 33-33 और इकबाल अब्दुला ने 30 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने समर्थ सेठ की नाबाद 155 रनों की पारी के दम पर 45.4 ओवर में ही 272 रन बनाकर मुकाबले को आठ विकेट से जीत लिया।

मेघालय ने मणिपुर को 3 विकेट से हराया

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मेघालय व मणिपुर के बीच मैच खेला गया। पहले खेलते हुए मणिपुर की टीम 25.1 ओवर में 90 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में मेघालय ने 18.4 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मणिपुर के लिए रेक्स व बिश्वोरजीत ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।