देहरादून (ब्यूरो)। विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने नागालैंड को सात विकेट से हराया. जबकि पुदुचेरी ने सिक्किम और मेघालय ने मिजोरम को करारी मात दी.

नागालैंड ने बनाए 174 रन
विजय हजारे ट्रॉफी में मंगलवार को उत्तराखंड और नागालैंड के बीच मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम ने 44.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए. नागालैंड के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने 108 गेंदों में 107 रनों की शतकीय पारी खेली. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम को ने 36.2 ओवर में में ही 176 रन बनाकर मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया.

पुदुचेरी ने सिक्किम को हराया
तनुष क्रिकेट एकेडमी में पुदुचेरी व सिक्किम के बीच मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सिक्किम की टीम 36.3 ओवर में 112 रनों पर सिमट गई. जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी पुदुचेरी ने 11.4 ओवर में ही 116 रन बनाकर मुकाबले को दस विकेट से जीत लिया. पुदुचेरी के लिए पीके डोगरा ने 70 व केबी अरुण ने 41 रन बनाए.

मेघालय ने मिजोरम को हराया
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मेघालय व मिजोरम के बीच खेले गए मैच में मेघालय ने 177 रनों से जीत दर्ज की. मेघालय ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए आरआर बिस्वा 134 व पुनीत बिष्ट 103 की शतकीय पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 316 रन बनाए. 317 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम टीम दवाब के चलते 38 ओवर में 139 रनों पर सिमट गई. मेघालय के लिए स्वरजीत दास ने तीन, संजय, ए सिंघानिया व आकाश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए.

dehradun@inext.co.in

Cricket News inextlive from Cricket News Desk