कानपुर। कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शुक्रवार को हैट्रिक लेकर अपनी टीम को विजय हजारे ट्राफी 2019 का चैंपियन बना दिया। मिथुन ने इस मैच में पांच विकेट लिए। मिथुन का यह परफॅार्मेंस हमेशा के लिए याद किया जाएगा क्योंकि उन्होंने यह कारनामा अपने जन्मदिन वाले किया। 25 अक्टूबर को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिथुन 30 साल के हो गए और उन्होंने अपनी टीम को जीत का रिटर्न गिफ्ट दिया। इस मैच में तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 252 रन बनाए जवाब में कर्नाटक की टीम ने एक विकेट खोकर 146 रन बनाए, इसके बाद बारिश आ गई और कर्नाटक को 60 रन से वीजेडी नियम के चलते विजेता घोषित कर दिया गया।


मिथुन ने आखिर ओवर में लिए ताबड़तोड़ विकेट
कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। तमिलनाडु की तरफ से अभिनव मुकुंद ओपनिंग करने आए और 85 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मुरली विजय बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए आर अश्विन भी आठ रन बनाकर आउट हो गए। फिर बैटिंग की जिम्मेदारी बाबा अपराजित ने संभाली जोकि 66 रन बनाकर आउट हुए। अंत में विजय शंकर 38 और शाहरुख खान ने 27 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। तमिलनाडु को बड़ा झटका आखिर में लगा, जब मिथुन ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर तमिलनाडु बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। मिथुन ने इस पारी में 34 रन देकर 5 विकेट झटके।

कनार्टक बनी चैंपियन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम ने एक विकेट खोकर 146 रन बनाए।  वर्षा प्रभावित इस मैच में अाखिर में कर्नाटक को 60 रन से वीजेडी मेथेड से विजेता घोषित कर दिया गया। कर्नाटक की तरफ से केएल राहुल ने नाबाद 52 रन बनाए, वहीं मयंक अग्रवाल ने 69 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अभिमन्यु मिथुन को मिला।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk