देहरादून (ब्यूरो)। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड व चंडीगढ़ के बीच होने वाला मैच गीले आउट फील्ड के कारण कैंसिल हो गया। बदले में दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में बराबर अंक बांटे गए। दून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेडसनडे को उत्तराखंड व चंडीगढ़ के बीच मैच खेला गया। चंडीगढ़ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग के लिए उत्तराखंड को इनवाइट किया।

गीले आउट फील्ड के कारण रोक दिया मैच

पहले खेलने उतरी उत्तराखंड की सलामी जोड़ी कप्तान उन्मुक्त चंद व करनवीर कौशल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर पहुंचे। चंडीगढ़ की ओर से बरिंदर सिंह सरन ने पहले ओवर की शुरुआत की। ओवर की पहली ही गेंद फेंकी गई, लेकिन मैच को गीले आउट फील्ड के कारण रोक दिया गया। इसके कुछ देर बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अंपायर व मैच रेफरी के साथ ग्राउंड का विजिट किया। लेकिन दोनों कप्तानों की राय लेने के बाद मैच को रद कर दिया गया और दोनों टीमों को दो-दो अंक बांट दिए गए।

राजीव शुक्ला ने किया शुभारंभ

दून में विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज ट्यूजडे को हुआ था। वेडनसडे को उत्तराखंड का पहला मैच चंडीगढ़ के साथ खेला जाना था। जिसके शुभारंभ यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर राजीव शुक्ला ने खिलाड़ियों के इंट्रोडक्शन के बाद किया। वे बतौर चीफ गेस्ट दून पहुंचे थे। इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in

Cricket News inextlive from Cricket News Desk