अहमदाबाद (एएनआई)। भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को इतिहास रच दिया। वह क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इस बल्लेबाज ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया। शिवा सिंह द्वारा फेंके गए मैच के 49 वें ओवर में, गायकवाड़ ने तूफानी बैटिंग की और उनकी एक नो बॉल सहित सात गेंदों पर सात छक्‍के मारे। गायकवाड़ ने 159 गेंदों में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 220* रन बनाए।

गायकवाड़ ने बनाया वर्ल्‍ड रिकार्ड
गायकवाड़ ने एक ओवर में 43 रन बनाए और संयुक्‍त रूप से एक ओवर में बनाए गए ये सबसे ज्‍यादा रन है। इससे पहले 2018-19 में न्यूजीलैंड की घरेलू फोर्ड ट्रॉफी प्रतियोगिता में, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के खिलाफ नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बल्लेबाजों ने भी एक ओवर में 43 रन बनाए थे। खैर यूपी बनाम महाराष्ट्र मैच की बात करें तो महाराष्ट्र ने अपने 50 ओवरों में 330/5 रन बनाए। गायकवाड़ की पारियों के अलावा, अंकित बावने (37) और अजीम काजी (37) ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां भी खेलीं।

छह छक्‍के मारने वाले बल्‍लेबाज
बता दें दुनिया में कई बल्लेबाज हैं जिन्‍होंने एक ओवर में छह छक्‍के मारे हैं। उनमें सर गैरीफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली, हज़रतउल्ला ज़ज़ई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और थिसारा परेरा शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk