बेटे ने किया पोस्ट

9 हजार करोड़ का कर्ज में डूबे विजय माल्या इन दिनों विदेश में हैं। मार्च में ब्रिटेन जाने के बाद से यदाकदा दिखाई देने वाले उद्योगपति विजय माल्या लंदन में टीवी पर आरसीबी और एसआरएच के मुकाबले का मजा लेते देखे गए हैं। उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या ने उनका एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है। जिसमें सीनियर माल्या को बेटे सिद्धार्थ और कुछ अन्य लोगों के साथ मौज-मस्ती करते देखा गया है। इसमें उनके परिवारिक सदस्य और करीबी दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं। पापा के साथ सिद्धार्थ भी आईपीएल का फाइनल देख रहा है। उसका कहना है कि हम लंदन में हैं। सर्गियो पेरेज को पोडियम पर देखने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने रविवार को ही हुई मोनाको ग्रैंड पिक्स में फोर्स इंडिया के तीसरे स्थान पर आने का भी जिक्र किया है।

बोले, गो आरसीबी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब सिद्धार्थ कैमरा अपने पिता की ओर करते हैं तो सीनियर माल्या अपनी टीम को उत्साहित करते हुए "गो आरसीबी" कहते हैं। भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये लेकर भागे विजय माल्या इन दिनों लंदन में हैं। उन्हें भारत लाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। विदेश चले जाने पर उनका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है। वहीं इतने बड़े कर्ज के मामले में ईडी और सीबीआई दोनों ही जांच कर रही है। वहीं लंदन जाने से पहले शराब कारोबारी विजय माल्या ने यूनाइटेड स्पिरिट के चेयरमैन पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही आरसीबी के निदेशक का पद भी छोड़ दिया था। हालांकि उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या अभी भी इसके बोर्ड में शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk