नई दिल्ली (आईएएनएस)भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय बैंकों से लिए गए पैसे को वापस करने का प्रस्ताव दिया है और साथ ही उसने भारत में राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के मद्देनजर केंद्र से मदद भी मांगी है। भारत से भागने के बाद ब्रिटेन में रह रहे माल्या ने सुबह ट्वीट किया, 'भारत में इस वक्त लॉकडाउन है और हम इसका सम्मान करते हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण मेरी कंपनियों का कामकाज रुक गया है। सभी उत्पादन बंद हो गए हैं लेकिन हम अभी भी अपने कर्मचारियों को वापस नहीं भेज रहे हैं और इस तरह इसके लिए भुगतान कर रहे हैं। इसलिए सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए।'

बैंक और प्रवर्तन निदेशालय नहीं कर रहे हैं सहयोग

माल्या ने कहा कि उसने कई बार बकाया राशि लौटाने की पेशकश की है लेकिन न तो बैंक और न ही प्रवर्तन निदेशालय सहयोग कर रहे हैं। उसने कहा कि उसे उम्मीद है कि संकट की इस घड़ी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसकी बात सुनेंगी। पिछले चार साल से विदेश में रह रहे माल्या आरोपों का सामना करने के चलते भारत लौटने को तैयार नहीं हैं। उसपर कथित रूप से 13 भारतीय बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।

National News inextlive from India News Desk