-केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला पहुंचे पीएम के सांसद आदर्श गांव नागेपुर

-कहा, प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार, चल रही तैयारी

VARANASI

देश के तरक्की में महिलाओं की भागीदारी अहम है। महिला के सशक्तिकरण से सिर्फ एक नहीं बल्कि उससे जुड़े कई परिवार मजबूत होंगे। क्योंकि एक महिला मां, बेटी, बहू, बहन अनेक रूप में जुड़ी होती है। अगर परिवार विकास करेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा। यह बातें सेंट्रल गवर्नमेंट के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सांपला ने कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की ताकत को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की। इससे देश में बदलाव आना तय है। केंद्रीय राज्यमंत्री मंगलवार की दोपहर पीएम के सांसद आदर्श गांव नागेपुर में महिला स्वरोजगार समिति के तहत 'भारत के विकास में महिलाओं की भागीदारी' सब्जेक्ट पर आयोजित सम्मेलन में शामिल होने बनारस आए थे।

हर फील्ड में आगे बढ़ रहीं महिलाएं

नागेपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दिल्ली में ख्0क्भ् के अंतिम माह में ख्भ्0 लड़कियों को कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस दिया गया। इसमें क्8फ् ने थ्री व्हीलर, ख्भ् ने टैक्सी के लिए लोन लिया। वहीं एक ने बस चलाना शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आदर्श गांव का मतलब विकसित गांव नहीं, बल्कि नागरिकता में आदर्श की झलक मिले यानी सड़क को गड्ढामुक्त, पानी निकासी का प्रबंधन गांव वाले खुद दुरुस्त कर लें। आदर्श नागरिक की भावना यह होनी चाहिए कि यह मेरा गांव है। काम करते समय सरकारी संस्थाएं सहयोग करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अनुप्रिया पटेल ने की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, डॉ। राकेश त्रिवेदी, संजय भारद्वाज, आदि मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले संत रविदास मंदिर में दर्शन किया। वहीं बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है। प्रदेश में केंद्र की योजनाओं की धमक दिखने लगी है। सड़क, पुल, रेल सुधार, सामाजिक न्याय हमारे प्रायॉरिटी में है।