पांचवे नॉकऑउट पर नजर

भारत के पेशेवर स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अभी हाल ही में भारत को पेशेवर मुक्केबाजी में लागातार चौथी जीत दिलाई है। इसके बाद वह अपनी अगली फाइट यानी की पांचवी फाइट की तैयारी कर रहे हैं। विजेंदर का अगला मुकाबला लंदन में होगा। जिससे विजेंदर को लेकर लंदन के उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर भी काफी एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि वह उनकी निगाहें लगातार पांचवे नॉकऑउट पर टिकीं हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि वह मैनचेस्टर, डबलिन और लिवरपूल में मिली जीत से काफी खुश हैं। ऐसे में अब दो सप्ताह बाद 2 अप्रैल को 5वें मुकाबले में उतरेंगे। जिसके लिए वे काफी प्रैक्टिस कर रहे हैं।

एलेक्जेंडर को हराया था

विजेंदर लिवरपूल में मिली जीत की तरह लंदन में भी अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहते है। हालांकि अभी सबसे खास बात तो यह है कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि उनका मुकाबला किसके साथ होगा। गौरतलब है कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने अभी शनिवार को लीवरपूर एको एरेना में मुकाबला किया था। यहां पर उनका सामना हंगरी के एलेक्जेंडर होरवाथ से हुआ था। इस दौरान हंगरी के एलेक्जेंडर होरवाथ को विजेंदर ने हराकर भारत की जीत दर्ज कराई थी। जब कि सबसे खास बात तो यह है कि एलेक्जेंडर होरवाथ ने विजेंदर को हराने के लिए सापों का खून पिया था।

inextlive from Sports News Desk