कानपुर। रवि शास्त्री को दोबारा हेड कोच बनाने के बाद नेशनल सलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया का नया बैटिंग कोच ढूंढ लिया। गुरुवार को एमएसके प्रसाद की अगुआई में समिति ने पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज विक्रम राठौर के नाम पर आखिरी मुहर लगाई। अब भारत के नए बैटिंग कोच विक्रम राठौर होंगे। इस रेस में राठौर के अलावा संजय बांगड़ भी थे मगर बांगड़ इस बार सलेक्शन कमेटी को प्रभावित नहीं कर पाए।हालांकि भरत अरुण बाॅलिंग कोच और आर श्रीधर फिलहाल फील्डिंग कोच बने रहेंगे। इन्हें दोबारा चुन लिया गया। सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने सपोर्ट स्टाफ के इन तीनों पदों के लिए तीन-तीन नामों की सिफारिश की थी और तीनों वर्गो में शीर्ष पर रहने वाले को हितों के टकराव की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनके पदों पर नियुक्त कर दिया जाएगा।

कौन हैं विक्रम राठौर

टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच विक्रम राठौर भारत के ओपनर बल्लेबाज रह चुके हैं। 50 साल के राठौर का इंटरनेशनल करियर सिर्फ एक साल का रहा। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर लेते हैं, साथ ही घरेलू मैचों में विकेटकीपर की भूमिका भी निभा चुके। पंजाब के जालंधर में जन्में विक्रम पंजाब और हिमाचल प्रदेश की तरफ से रणजी मैच खेल चुके हैं।

सिर्फ 13 इंटरनेशनल मैच खेले

पूर्व ओपनर बल्लेबाज विक्रम राठौर ने भारत के लिए मात्र 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। साल 1996 में विक्रम ने इंग्लैंड के विरुद्घ पहला टेस्ट खेला वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें वनडे डेब्यू का मौका मिला। राठौर के नाम 7 वनडे मैच दर्ज हैं जिसमें उन्होंने 27.57 की औसत से कुल 193 रन बनाए, इसमें दो अर्धशतक भी है। राठौर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र छक्का लगाया है वो भी वनडे में। विक्रम के टेस्ट करियर की बात करें तो सिर्फ 6 मैच खेलते हुए राठौर ने 131 रन बनाए। अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा प्रभावित न कर पाने के चलते विक्रम एक साल बाद ही टीम इंडिया से बाहर हो गए।

'टेस्ट वर्ल्डकप' खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली, जानें वनडे और टी-20 वर्ल्डकप मे कौन था

द्रविड़ के करीबी माने जाते हैं

विक्रम राठौड़ पूर्व भारतीय मध्सक्रम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के करीबी माने जाते हैं। इसी साल राठौर को इंडिया ए का बैटिंग कोच बनाया गया था और द्रविड़ इस टीम के हेड कोच हैं। राठौर के काम से प्रभावित होकर द्रविड़ ने ही टीम इंडिया के बैटिंग कोच के लिए राठौर के नाम की सिफारिश की। बता दें साल 2012 में विक्रम राठौर टीम इंडिया के सलेक्टर भी रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk