- नीतीश कुमार ने दो बैठकों में दिए दिशा-निर्देश

PATNA : एक्स सीएम नीतीश कुमार ने दो बैठकें अपने आवास पर कीं। सुबह के समय उन्होंने जेडीयू के एमएलए-एमएलसी के साथ बैठक की तो शाम के समय विभिन्न आयोगों के मेंबर्स और अध्यक्षों के साथ। हालांकि ज्यादातर आयोगों में जेडीयू के नेता ही भरे पड़े हैं लेकिन राजनीतिक हलकों में इसकी खूब चर्चा रही कि आखिर नीतीश कुमार के आवास पर आयोगों के सदस्यों-अध्यक्षों के साथ बैठक कराना कितना सही है। सूत्रों के अनुसार क्भ् फरवरी को गांधी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन जिसमें बूथ कमेटी के सदस्य शामिल होंगे, को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।

गौतम सिंह ने विलय पर अहमत

सुबह की बैठक में पहुंचे एक्स मिनिस्टर गौतम सिंह ने कहा कि जेडीयू को लालू प्रसाद के साथ विलय नहीं करना चाहिए, लेकिन उनकी पार्टी का फैसला होगा तो वे भी मानेंगे ही। उन्होंने ये भी कहा कि लालू प्रसाद अपने बल पर लड़ कर देख लें। गौतम सिंह के इस बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई। ये साफ-साफ लगा कि जेडीयू के अंदर अब भी लालू विरोध की धारा बह रही है।