गुरुग्राम (आईएएनएस)। यह घटना दिल्ली के बिजवासन से जुड़ी पालम विहार सीमा पर हुई। जिला के एक अधिकारी के मुताबिक, गुरुग्राम सीमा से सटे सलापुर खेरा गांव के निवासियों ने गुरुग्राम जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सीमा को सील करने के बावजूद गुरुग्राम में जबरन घुसने की कोशिश की। इस दाैरान घटनास्थल पर एकत्र हुए 1,000 ग्रामीणों को गुरुग्राम में 9 बजे के आसपास जाने से रोक दिया गया। इससे दोनों पक्षों के बीच अफरा तफरी मच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। गुरुग्राम के पुलिस पीआरओ सुभाष बोकन ने कहा, पथराव की घटना को ध्यान में रखते हुए, हमने स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की है।


लोग दोनों शहरों के बीच चले जाते

दिल्ली सरकार द्वारा कुछ शर्तों के अधीन दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति देने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम सीमा के दोनों ओर के निवासी, व्यापारी और अन्य नौकरियों के लिए लोग दोनों शहरों के बीच चले जाते हैं। उन्होंने अंतरराज्यीय सीमा पर सुगम मार्ग की मांग की है। गुरुग्राम के अधिकारियों ने दावा किया है कि दिल्ली से आने-जाने वाले लोगों के कारण जिले में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ गई थी। गुरुग्राम में अब तक 220 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिसमें 102 मरीज अभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

National News inextlive from India News Desk