रविन्द्रालय सभागार में नाटक 'अपना-अपना दर्द' का मंचन

विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान ने ओम पुरी को दी श्रद्धांजलि

ALLAHABAD: विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान व भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नाटक 'अपना-अपना दर्द' का मंचन किया गया। कलाकारों ने गोल्डेन जुबली स्कूल के रविन्द्रालय सभागार में नाट्य प्रस्तुति के जरिए पति-पत्‍‌नी के बीच महत्वाकांक्षा की वजह से टूटते रिश्ते का ताना बाना दिखाया।

नाटक के केन्द्र में अति महत्वाकांक्षी पति से तिरस्कृत पत्‍‌नी का दर्द उकेरा गया। जो बेमेल विवाह का शिकार हो गई। उसकी मुलाकात ऐसे व्यक्ति से होती है जिसका भी वहीं हाल था। परिस्थितियां दोनों को अपने-अपने अतीत में झांकने को मजबूर करती हैं और यही से घर वापसी की राह निकलती है। वरिष्ठ रंगकर्मी अभिलाष नारायण, अजय मुखर्जी, अजीता भट्टाचार्या व राज लक्ष्मी गुप्ता के अभिनय को दर्शकों की सराहना मिली।

निर्देशन अजय मुखर्जी का रहा। समापन पर कलाकारों व दर्शकों ने दो मिनट का मौन रखकर प्रख्यात अभिनेता ओम पुरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संस्थान के सचिव आलोक रस्तोगी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राजकुमार रस्तोगी आदि मौजूद रहे।