मॉब लिंचिंग मामला

-मंटोला में तवरेज अंसारी की हत्या को लेकर संप्रदाय विशेष के युवकों ने निकाला जुलूस

-जबरन दुकानें बंद कराने पर हुआ पथराव, पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़े

आगरा। मॉब लिंचिंग को लेकर मंटोला में विरोध प्रदर्शन के दौरान सोमवार को बवाल हो गया। जबरन दुकानें बंद कराने पर दोनों ओर से पथराव हुआ। पुलिस ने लाठियां फटकार कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

झारखंड में भीड़ की ¨हसा का शिकार हुए तवरेज अंसारी को लेकर भारतीय मुस्लिम विकास परिषद और उप्र मुस्लिम एक्शन कमेटी ने विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। सोमवार सुबह दस बजे सैकड़ों की संख्या में संप्रदाय विशेष के लोग जामा मस्जिद पर इकट्ठे हो गए। योजना जामा मस्जिद से पैदल मार्च कर कलक्ट्रेट पहुंच प्रशासन को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपने की थी। मगर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जामा मस्जिद पहुंच कर ही संगठन के पदाधिकारियों से ज्ञापन ले लिया। शक्ति प्रदर्शन पर आमादा संप्रदाय विशेष के युवा इस पर भड़क गए। वे जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट की ओर निकल पड़े। पुलिस ने बैरियर लगाकर रोका तो वे दूसरे रास्ते मीरा हुसैनी होते हुए बढ़ गए। वहां से बाजार बंद कराते हुए सदर भट्ठी चौराहे तक पहुंच गए। दूसरे संप्रदाय के दुकानदारों ने बाजार बंद करने से मना कर दिया। जबरन दुकान बंद कराने की कोशिश की गई तो पथराव शुरू हो गया। इसके बाद बाजार में भगदड़ मच गई। करीब पांच मिनट तक दोनों ओर से पथराव हुआ। पुलिस ने लाठियां फटकार कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। एसएसपी जोगेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दुकानदारों से बात कर बाजार खुलवाया। एसएसपी ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को वीडियो फुटेज से चिह्नित किया जाएगा।