अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख ने ये जानकारी दी है. उनके मुताबिक वो और जानकारी जुटा रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि अमृतसर शहर में शांति बनी हुई है.

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार के तीस साल पूरे होने पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया था.

ख़बरों के मुताबिक सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थल में झड़प इस बात पर हुई कि कार्यक्रम में पहले कौन बोलेगा.

टीवी चैनलों पर जो तस्वीरें प्रसारित हुई हैं उनमें कुछ लोगों को स्वर्ण मंदिर की सीढ़ियों से तलवार के साथ उतरते और झगड़ते हुए दिखाया गया है.

अनुमानों के मुताबिक, 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को बाहर निकालने के लिए की गई कार्रवाई में करीब 1,000 लोगों की मौत हुई थी, इसे ऑपरेशन ब्लू स्टार नाम दिया गया था.

International News inextlive from World News Desk