RANCHI(9 ष्ठद्गष्): 'झारखंड इलेक्शन चैंपियनशिप' के 'तीसरे मैच' में 'वीआईपी गैलरी' में जबर्दस्त उत्साह दिखा। तमाम 'वीआईपीज' अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 'वीआईपी गैलरी' में मौजूद थे। दरअसल मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान में गवर्नर और सीएम समेत तमाम सीनियर लीडर्स व ब्यूरोक्रेट्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

1-झारखंड के गवर्नर डॉ सैयद अहमद अपनी पत्नी सैयद हसन तारा के साथ एटीआई स्थित मतदान केंद्र संख्या-15 में मत डाले।

2- सेंट फ्रांसिस स्कूल, हरमू के मतदान केंद्र पर सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मतदान करने के लिए पहुंचें।

3- डीसी कम डिस्ट्रिक्ट रिटर्निग ऑफिसर विनय कुमार चौबे ने पत्नी के साथ दोपहर दो बजे मतदान के लिए मतदान केंद्र पर आए।

4- साउथ छोटानागपुर के कमिश्नर केके खंडेलवाल पत्नी अमिता और बेटे अनुपम एवं अंकुर के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी मतदान केंद्र में वोट डाला।

4- एसएसपी प्रभात कुमार ने मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस बिल्डिंग में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 13 में मतदान किया।

5-रिटायर्ड सीनियर आईएएस लक्ष्मी सिंह ने एटीआई बिल्डिंग में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या-15 में अपने वोट डाले।

6- एक्स सेंट्रल मिनिस्टर सुबोधकांत सहाय ने एचईसी महिला समिति के क्वार्टर संख्या -3 के बूथ नंबर 299 में मतदान किया।

7- राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अपनी पत्नी के साथ सीडब्ल्यूसी के बूथ संख्या 345 में मतदान किए।

8- अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केके सोन और हिमानी पांडेय ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

9- महेंद्र सिंह धौनी के पिता पान सिंह धौनी, मां और पत्नी साक्षी धौनी ने जेवीएम श्यामली में बनाए गए मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का इस्तेमाल किया।

वीमेंस टीम का अवरेज स्कोर

'झारखंड इलेक्शन चैंपियनशिप' में 'वीमेंस टीम' से जिस स्कोर की उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हो सकी। टीम का 'अवरेज स्कोर' रहा। रांची, हटिया, कांके और खिजरी सीट के लिए हुए मतदान में महिला मतदाताओं की भागीदारी तो रही, पर बंपर वोटिंग नहीं देखने को मिली। खासकर शहरी इलाके के बूथों में मतदान के लिए आधी आबादी का उत्साह थोड़ा फीका रहा।

मतदान अधिकार भी और फर्ज भी

रानी बागान की कावेरी कुमारी ने कहा कि मतदान करना मेरा अधिकार भी है और फर्ज भी। मैं जरूर मतदान करती हूं। लोकसभा चुनाव में भी वोट डाली थी और विधानसभा चुनाव में भी मत डालने के लिए आई हूं। मोरहाबादी स्थित दिव्यान मतदान केंद्र पर अपना मत डालने के बाद सिंगर वीणा श्री ने कहा कि हर किसी को अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। मोरहाबादी की रेखा कुमारी ने बताया कि झारखंड में बेहतर सरकार चुनने का पांच साल बाद मौका मिला है। ऐसे में भला मतदान कैसे नहीं करती।