मुंबई (मिड-डे)। अपने अगले कॉमेडी स्पेशल वीर दास: फॉर इंडिया के बारे में बात शुरू करते हुए वीर दास कहते हैं, 'आप 1.3 बिलियन लोगों की सेंसिबिलिटी 6 बिलियन लोगों को कैसे समझाएंगे? यही इस शो का मकसद है।' 26 जनवरी को आ रहे 'नेटफ्लिक्स' के साथ अपने इस तीसरे प्रोजेक्ट को वह इंडिया को अपना 'लव लेटर' बता रहे हैं। यहां वह अपने सटायर के साथ इंडियन कस्टम्स, मान्यताओं और कल्चर्स को डिकोड करते नजर आएंगे। वीर का कहना है, 'इंडिया के बारे में अभी बहुत कुछ कहा जाना बाकी है। हम सब एक-दूसरे से अलग हैं पर फिर भी एक वैल्यू सिस्टम से बंधे हैं।'


रिसर्च के लिए बहुत लोगों से की बात
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मटीरियल उन्होंने तब डेवलप करना शुरू किया था जब वह अपने प्रोजेक्ट जेस्टिनेशन अननोन के लिए कंट्री के पटना, लखनऊ और लेह जैसे अलग-अलग हिस्सों में ट्रैवल कर रहे थे। वीर के मुताबिक, 'मैं कुछ बड़ा होने से पहले ही हमेशा मटीरियल कलेक्ट करना और लिखना शुरू कर देता हूं। फॉर इंडिया के लिए हमारा मकसद मुझे मेरी कंट्री में हुए अलग-अलग एक्सपीरियंसेस को एक जगह लाना था। अपनी रिसर्च के लिए मुझे लोगों से बात करनी पड़ी और जानना पड़ा कि वे क्या देख रहे हैं, क्या बात कर रहे हैं और क्या चीज उन्हें रातों को जगाए रखती है। इसे लिखते वक्त मुझे बहुत मजा आया क्योंकि मुझे इंडिया के बारे में इतना कुछ जानने को मिला जो मुझे पहले नहीं पता था।'

hitlist@mid-day.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk