कैसा है ये मैसेज
वायरल हुये मैसेज में 'चोकर्स' के नाम से जानी जाने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका को इस बार का वर्ल्ड चैंपियन बताया जा रहा है. मैसेज के अनुसार इस बार की वर्ल्ड ट्रॉफी पूरी तरह से फिक्स है. टीम इंडिया को लेकर इस मैसेज में यह बताया जा रहा है कि इस बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम हारकर बाहर हो जायेगी. वहीं यह भी जानकारी दी गई है कि इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा.      

मैसेज के अनुसार कहां तक पहुंचेगी पाक टीम
सिर्फ इतना ही नहीं वायरल हुये इस मैसेज में पाकिस्तान टीम को लेकर यह दावा किया गया है कि पाक टीम पूल में ही यूएई से हार जायेगी. इस मैसेज की सच्चाई को आंकने की कोशिश करें तो इसमें बताया गया था शुक्रवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में इंग्लैंड हार जायेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही.

वायरल हुआ world cup 2015 फ‍िक्‍स का मैसेज: ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर विजेता बनेगी दक्षिण अफ्रीका टीम!  

कौन-कौन होगा नॉक आउट स्टेज पर
इस वायरल मैसेज में सभी मैचों के रिजल्ट की घोषणा की गई है. इसके मुताबिक टीम इंडिया वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के सामने होगी. इतना ही नहीं यह मैच टीम इंडिया जीत लेगी. सेमीफाइनल राउंड में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया हार जायेगी. इसी के साथ टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी. वहीं वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. मैसेज पर विश्वास करें तो नॉकआउट स्टेज तक न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें पहुंच सकेंगी.

किसने किया शेयर
व्हाट्सऐप के इस मैसेज का स्क्रीनशॉट firstpost.com ने शेयर किया है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2015 से पहले ही इस बात का दावा कर दिया था कि फिक्सिंग से निबटने के लिये हर वो मुमकिन प्रयास किये जा रहे हैं, जो वो कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर इस तरह का वायरल हुआ मैसेज सही साबित हुआ तो क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल और इसके खिलाड़ियों पर से क्रिकेट प्रेमियों का विश्वास उठ जायेगा. अब आखिर में देखना सिर्फ यह है कि यह मैसेज आगे भी सच निकलता है या क्रिकेट जैसे खेल की लाज बचती है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk