सुनील गावसकर की बराबरी करेंगे विराट

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में डबल सेन्चुरी बनाने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कप्तान कोहली को 20 रेटिंग प्वाइंट का फायदा हुआ है। अब उनके 895 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। टेस्ट रैंकिंग में वे दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली सीरीज में विराट 900 प्वाइंट का आंकडा पार कर सकते हैं। अगर विराट ऐसा करने में सफल होते हैं तो इंडियन क्रिकेट हिस्ट्री में वो सुनील गावसकर की बाराबरी करेंगे। सुनील गावसकर इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 900 रेटिंग प्वाइंट के आंकडे को छुआ था।

सचिन से महज 3 प्वाइंट की दूरी पर विराट

विराट अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 900 प्वाइंट का आंकड़ा पार करते हैं तो गावसकर के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले वे दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंडुलकर की बेस्ट रेटिंग 898 प्वाइंट रही है। विराट सचिन से महज तीन प्वॉइंट दूर हैं। आर. अश्विन भारत की ओर से टेस्ट रैंकिंग में 900 प्वाइंट हासिल करने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। उन्होंने बॉलर के तौर पर ये मुकाम पाया था। 895 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ विराट करियर की बेस्ट रेटिंग स्कोर पर हैं।

दुनिया के 30 बल्लेबाजों ने पार किया ये आंकड़ा

दुनिया के केवल 30 बल्लेबाज ही अबतक 900 रेटिंग प्वॉइंट्स वाले एलीट क्लब में जगह बना पाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दुनिया के दो टॉप बैट्समैन के बीच शानदार मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ 933 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर हैं। विराट उनसे 38 अंक पीछे हैं। हैदराबाद टेस्ट में दोनों इनिंग्स में फिफ्टी लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा तीन पोजिशन की सुधार के साथ टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। पुजारा 761 रेटिंग अंकों के साथ नौवें स्थान पर आ गए हैं।

बॉलर्स की रैंकिंग में दो भारतीय हैं टॉप पर

बॉलर्स रैंकिंग में दो इंडियन आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा टॉप टू पोजिशन पर बरकरार हैं। केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ दोनों इनिंग्स में फ्लॉप रहे लोकेश राहुल आठ पोजिशन गिरकर 57वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुरली विजय एक पोजिशन की सुधार के साथ 26वें नंबर पर आ गए हैं। अजिंक्य रहाणे 15th पोजिशन पर कायम हैं।  रिद्धिमान साहा 13 स्थान की छलांग लगाकर 57वें नंबर पर पहुंचे। रवींद्र जडेजा 12 स्थान की छलांग लगाकर बैट्समैन रैंकिंग में पहुंचे 55वें नंबर पर पहुंचे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk