कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए यूके जाने से पहले टीम इंडिया वर्तमान में मुंबई में क्वारंटीन पूरा कर रही है। इन दिनों बोरियत को कम करने के लिए, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ Q&A सेशन किया। कोहली ने अपनी ऑन और ऑफ फील्ड लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए और साथ ही एक ऐसे गेंदबाज के बारे में भी बात की जो उन्हें अतीत से परेशान कर सकता था।

अकरम कर सकते थे परेशान
एक फैंस ने विराट से पूछा कि, अतीत में ऐसा कौन सा गेंदबाज है जो आज खेल रहा होता तो उन्हें परेशान कर सकता था। इस पर विराट ने बिना देर किए तुरंत पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम का नाम लिया। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को अपने समय के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाता था और वह गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते थे। उनके घातक बाउंसर और यॉर्कर ने उन दिनों बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। अकरम ने अपने 20 साल के शानदार करियर का अंत 414 टेस्ट और 502 एकदिवसीय विकेट के साथ किया।

धोनी के लिए कही ये बात
32 वर्षीय विराट कोहली इस समय मुंबई में टीम के साथ हैं जो डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ने के लिए यूके जाएगी। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फन सेशन आयोजित करते हुए कई अन्य सवालों के जवाब भी दिए। कोहली ने अपनी बेटी वामिका को जो नाम दिया है उसका मतलब बताया। कप्तान ने उस बात के बारे में भी बात की, जिसे उन्होंने आखिरी बार गूगल किया था। हालाँकि, एक और जवाब ने सुर्खियां बटोरी। वह था कि धोनी के साथ उनकी बाॅन्डिंग कैसी है। इस पर कोहली ने दो शब्दों में जवाब दिया, विश्वास और आदर।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk