मुंबई (एएनआई)। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' शुक्रवार को रिलीज हुई। भारत के 1983 वर्ल्डकप की जीत की कहानी बताती इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से समान रूप से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की। अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म और रणवीर के प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, "#83TheFilm की पूरी टीम द्वारा भारत के खेल इतिहास में एक जादुई क्षण को इतनी खूबसूरती से जीवंत किया गया। @kabirkhankk नई पीढ़ी को अपनी फिल्म के माध्यम से इसे फिर से जीने देने के लिए धन्यवाद और @RanveerOfficial, मैं क्या कह सकती हूं? आपने कमाल कर दिया।'

विराट ने फिल्म की जमकर तारीफ की
अनुष्का के पति विराट कोहली ने भी '83' के निर्माताओं की सच्ची कहानी को वास्तविक विश्वास के साथ चित्रित करने के लिए सराहना की। उन्होंने कपिल देव की भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए रणवीर की भी प्रशंसा की। विराट ने ट्वीट किया, "भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित क्षण को इससे बेहतर तरीके से दोबारा नहीं देखा जा सकता था। एक काल्पनिक रूप से बनाई गई फिल्म जो आपको 1983 में विश्व कप की घटनाओं और भावनाओं में डुबो देती है।" रणवीर के बारे में बात करते हुए, भारत के टेस्ट कप्तान ने कहा, "@RanveerOfficial पूरी तरह से एक अलग लेवल पर ले गए। सभी के लिए बहुत अच्छा काम! @therealkapildev @kabirkhankk।"

1983 वर्ल्डकप की कहानी
यह फिल्म 1983 के विश्व कप में भारत की जीत की यात्रा को खूबसूरती से दर्शाती है, जो यकीनन देश के इतिहास में सबसे बड़ा क्रिकेट क्षण है। कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को उस वर्लडकप जीत का दावेदार भी नहीं गिना जा रहा था। मगर कपिल की टीम ने वर्ल्ड कप ट्राॅफी उठाकर इतिहास रच दिया। कबीर खान, संजय पूरन सिंह चौहान और वासन बाला द्वारा लिखित '83' अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे कई बार स्थगित कर दिया गया। रणवीर के अलावा, फिल्म में दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, अम्मी विर्क, जतिन सरना और अन्य भी हैं। हिंदी के अलावा '83' तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हो चुकी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk