उज्जैन (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने शनिवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजन किया। इस मौके पर अनुष्का और विराट ने 'भस्म आरती' में भी हिस्सा लिया। भस्म आरती (भस्म के साथ प्रसाद) यहाँ एक प्रसिद्ध अनुष्ठान है और ब्रह्म मुहूर्त के दौरान सुबह 4 से 5:30 के बीच की जाती है। इसके बाद दंपति ने मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर जलाभिषेक किया।

मंदिर-मंदिर दर्शन कर रहे विरूष्का
पूजा करने के दौरान विराट कोहली को धोती पहने हुए देखा गया और अनुष्का ने हल्के पीच कलर की साड़ी पहनी। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया। बता दें इससे पहले विराट और अनुष्का ऋषिकेश की यात्रा पर निकले थे। कपल ने स्वामी दयानंद गिरि आश्रम का दौरा किया। कई तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें अनुष्का और विराट को आश्रम में प्रार्थना करते देखा गया था। उनकी ऋषिकेश यात्रा के कुछ दिनों बाद दोनों ने अपनी बेटी वामिका के साथ वृंदावन के एक आश्रम में आशीर्वाद मांगा।

9 मार्च से शुरु होगा चौथा टेस्‍ट
भारत 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। विराट इस मैच का हिस्‍सा होंगे। दूसरी ओर, अनुष्का बहुचर्चित फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में प्रतिष्ठित भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म की फाइनल रिलीज डेट का अभी इंतजार है। 'ऐ दिल है मुश्किल' की अदाकारा अपने करियर में पहली बार किसी क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगी। अनुष्का के भाई करनेश शर्मा अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज के साथ मिलकर 'चकदा एक्सप्रेस' का निर्माण करेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk