नई दिल्ली (आईएएनएस)। सरकार द्वारा लॉकडाउन नियमों में ढील देने के बाद एथलीटों ने धीरे-धीरे व्यक्तिगत रूप से बाहरी प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। हालांकि टीम इंडिया के सितारे भी मैदान में उतरना चाहते हैं मगर उन्हें बीसीसीआई की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुबंधित क्रिकेटर्स फिलहाल घरों में ही कैद हैं। आईएएनएस के अनुसार, एक अनुबंधित खिलाड़ी ने कहा कि क्रिकेटर्स अपने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हैं, उन्हें इंतजार है तो बस बीसीसीआई से परमीशन का।

नए प्रोटोकाल का करना होगा पालन

क्रिकेटर ने बताया, 'अभी के लिए, खिलाड़ी ट्रेनर निक वेब और फिजियो नितिन पटेल द्वारा उन्हें दी गई अनुकूलित फिटनेस दिनचर्या का पालन कर रहे हैं। हम बेहद सावधान हैं। हमें अपनी टीम के सहयोगी स्टाफ पर भरोसा है और हम उनके मार्गदर्शन के अनुसार काम कर रहे हैं। हमारे लिए प्रक्रिया को बदलने का सही समय है, वे हमें बताएंगे और हम नए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे।' बता दें कोरोना वायरस ने दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियों पर विराम सा लगा दिया है। अब तो भारत बनाम श्रीलंका सीरीज भी कैंसिल हो गई। गुरुवार को श्रीलंका बोर्ड ने घोषणा की कि सीमित ओवरों की श्रृंखला वे जून में भारत के खिलाफ मेजबानी करने के इच्छुक थे मगर महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते यह अब मुमकिन नहीं।

अय्यर ने कहा, लय में लौटने में समय लगेगा

इतने लंबे ब्रेक के बाद खिलाड़ी जब दोबारा मैदान में उतरेंगे तो उन्हें काफी ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी। भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा था: "हां, हमें निश्चित रूप से कुछ नेट सेशंस की आवश्यकता होगी, ताकि शरीर फिर से लय में लौट पाए। जब आप 140kph पर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों का सामना कर रहे होंगे, तो उस जोन में वापस आने के लिए आपको कुछ ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी।' अय्यर का कहना था, 'यह आसान नहीं होने वाला है, लेकिन साथ ही हम पेशेवर हैं। हमनें सालों से क्रिकेट खेला है इसलिए लय में लौटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

चाहर को वापसी में लगेंगे 10 दिन

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा, "वापसी में कम से कम 10 दिन लगेंगे। आपने काफी समय से नहीं खेला है, इसलिए शरीर को उस तरफ आने में समय लगता है। वापसी करने के लिए एक प्रक्रिया का पालन करना होगा, ताकि शरीर को झटका महसूस न हो। जाहिर तौर पर पेशेवरों के रूप में हम जानते हैं कि कैसे गेंदबाजी करना है, दिमाग हमारा जानता है मगर शरीर को उस लय में वापस लाना होगा। इसके लिए थोड़ा प्रशिक्षण और कुछ वार्म-अप गेम जरूरी हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk