कानपुर। आईसीसी ने मंगलवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की। इसमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह अपना नंबर वन ताज बरकरार रखे हुए हैं। विराट कोहली जहां वनडे बल्लेबाजों में 895 अंकों के साथ टाॅप पर हैं। वहीं गेंदबाजी में बुमराह 797 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। बता दें ये दोनों भारतीय खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट में पिछले काफी समय से अपनी बादशाहत बरकरार रखे हुए हैं।

नंबर 2 बल्लेबाज हैं रोहित

आईसीसी की टाॅप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट जहां पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे पायदान पर रोहित शर्मा काबिज हैं। रोहित के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा है। खासतौर से वनडे में रोहित के बल्ले से कई ताबड़तोड़ शतक निकले। रोहित अपने कप्तान से ज्यादा नहीं पीछे हैं हिटमैन इस समय 863 अंकों के साथ वनडे के नंबर 2 बल्लेबाज बने हुए हैं।

टी-20 में चाहर की लंबी छलांग

आईसीसी की ताजा टी-20 रैकिंग में चाहर ने 88 स्थान की छलांग लगाते हुए 42वां स्थान हासिल किया। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में, चाहर सबसे कम प्रारूप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय भी बन गए, जिससे भारत को इस सीजन में घर पर अपनी पहली टी 20 सीरीज जीतने में मदद मिली। रोहित शर्मा सातवें स्थान पर भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बने रहे, जबकि के एल राहुल रविवार को अपने अर्धशतक के बाद आठवें स्थान पर आ गए। इंग्लैंड के डेविड मालन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। जबकि टाॅप पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम हैं। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ने दो स्थान हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल संयुक्त रूप से नौंवे स्थान पर हैं। जबकि जॉनी बेयरस्टो करियर के सर्वश्रेष्ठ 498 रेटिंग अंक तक पहुंच गए हैं और पहली बार शीर्ष 40 में शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk