मेलबर्न (पीटीआई)। विराट कोहली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट ने दशक की टेस्ट टीम का कप्तान चुना है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी को दशक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गई। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कोहली टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में खुद को पाते हैं। 31 साल के कोहली पिछले एक दशक में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। वह पहले ही 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं और अब बस रिकी पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) से पीछे हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली, सभी प्रारूपों में 50 से अधिक के औसत के साथ रिकी पोंटिंग (27,483) और तेंदुलकर (34,357) से पीछे हैं। विराट इस समय 21,444 रन के साथ सभी समय के प्रमुख रन-स्कोरर की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।


यह है दशक की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
भारत के कप्तान ने दुनिया भर में रन बनाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया उनके लिए एक विशेष स्थान रहा है, उन्होंने यहां नौ शतक (टेस्ट में छह, वनडे में तीन) लगाए हैं। यही नहीं विराट इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वैसे आपको बता दें पिछले एक दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में विराट कोहली इकलौत भारतीय खिलाड़ी हैं। दशक के टेस्ट इलेवन में अन्य लोगों में शामिल हैं, एलेस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन।


दशक की बेहतरीन वनडे टीम

अब वनडे टीम की बात करें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशक की एकदिवसीय टीम का नेतृत्व धोनी को सौंपा है। जिन्होंने 2007 में भारत को टी-20 और 2011 में 50-50 ओवर का वर्ल्डकप भारत को जितवाया है। इसके अलावा रोहित शर्मा जिनके लिए साल 2019 काफी यादगार रहा, वह भी दशक की वनडे टीम का हिस्सा हैं। रोहित ने इस विश्व कप में पांच शतक लगाए थे। रोहित को हाशिम अमला के साथ टीम में सलामी बल्लेबाजों में से चुना गया है। कोहली निर्विवाद रूप से तीसरे नंबर पर हैं, इसके बाद डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, धोनी, राशिद खान, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk