कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंस्टाग्राम पर कौन कितना कमाता है इसको लेकर हर साल एक लिस्ट जारी होती है। जिसमें दुनिया भर के सेलेब्स शामिल होते हैं। यह लिस्ट टाॅप 100 की बनती है जिसमें कुछ भारतीय सितारे भी रहते हैं। इस लिस्ट का निर्माण Hopperhq.com वेबसाइट द्वारा किया जाता है। शुक्रवार को वेबसाइट ने इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 जारी की। जिसमें दुनिया भर में सबसे पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं तो उसके बाद ड्वेन जॉनसन का नाम आता है। हालांकि भारतीयों में विराट कोहली का नाम सबसे आगे है मगर ओवरऑल वह 20वें पायदान पर हैं।

प्रियंका चोपड़ा कमाती हैं 3 करोड़
इंस्टाग्राम रिच लिस्ट सालाना जारी की जाती है और यह मशहूर हस्तियों, खेल हस्तियों और इंस्टाग्राम प्रभावित करने वालों को इस आधार पर रैंक करती है कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनके द्वारा प्रचारित प्रत्येक पोस्ट के लिए उन्हें कितना भुगतान किया जाता है। विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा 2021 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में शामिल टाॅप 30 में सिर्फ दो भारतीय हैं। प्रियंका 27 वें स्थान पर हैं और वह फोटो पर किए गए प्रत्येक स्पाॅन्सर पोस्ट के लिए $ 403,000 (अनुमानित 3 करोड़ रुपये) कमाती हैं। पिछले साल प्रियंका इस लिस्ट में 19वें नंबर पर थीं। जहां उनकी कमाई में पिछले एक साल में काफी वृद्धि हुई है मगर बाकी लोग उनसे भी आगे हैं।

विराट को मिलते हैं 5 करोड़ रुपये
भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें, जो पिछले साल 23वें नंबर पर थे। उन्होंने प्रियंका को पछाड़ दिया और अब टाॅप 20 में हैं। 19वें नबर पर मौजूद विराट एक पोस्ट के लिए 5 करोड़ रुपये लेते हैं। फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रत्येक स्पाॅन्सर पोस्ट से 11.9 करोड़ रुपये कमाते हुए सूची में सबसे ऊपर हैं।

रोनाल्डो की है सबसे ज्यादा कमाई
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद ड्वेन जॉनसन और एरियाना ग्रांडे हैं जो क्रमशः 11.3 करोड़ रुपये (1,523,000 अमरीकी डालर) और 11.2 करोड़ रुपये (1,510,000 अमरीकी डालर) कमाते हैं। रियलिटी टेलीविजन स्टार काइली जेनर चौथे स्थान पर हैं, इसके बाद क्रमशः सेलेना गोमेज, किम कार्दशियन, लियोनेल मेस्सी और बेयॉन्से का नाम आता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk