नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत से लेकर जनवरी तक टेस्ट सीरीज शेड्यूल है। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लाॅकडाउन के बीच काफी लंबे वक्त बाद टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह सीरीज कम रोमांचक नहीं होगा। हालांकि सबसे ज्यादा मजा विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को देखकर आएगा। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना ​​है कि चार टेस्ट मैचों में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का टकराव देखना दिलचस्प होगा।

स्मिथ और विराट के बीच होगा रोचक मुकाबला

वार्नर कहते हैं, 'विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की तुलना की जाए तो, स्पष्ट रूप से यह दोनों तीनों प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। डेविड वॉर्नर ने इंडिया टुडे पर कहा, "अगर आज लोग प्रेरणा के बारे में बात करते हैं, तो उनके बीच शानदार लड़ाई होगी। हमारे लिए, यह ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बारे में है, हम व्यक्तिगत लड़ाइयों को नहीं देखते हैं। यदि यह व्यक्तिगत है, तो यह गेंदबाज बनाम बल्लेबाज है।" दिन के अंत में, हमें अपनी रिसर्च जारी रखनी होगी। हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने के लिए हमारी लाइन और लेंथ अच्छी है। हम परिस्थितियों का सही उपयोग करेंगे। उम्मीद है कि बल्ले और गेंद के बीच यह मुकाबला शानदार हो।'

कोहली के अच्छे दोस्त बने स्मिथ

इससे पहले स्मिथ ने कहा था कि पिछले कुछ महीनों में उनके और कोहली के बीच संबंध बेहतर हुए हैं। स्टीव ने कहा था, "मैंने मैदान के बाहर उनसे (विराट) थोड़ी बहुत बातचीत की है। हमारे बीच मैसेज का आदान-प्रदान हुआ। मैंने पूछा था कि इस समय भारत के हालात कैसे हैं। कोहली एक बेहतरीन इंसान है और हम दोनों मैदान पर अपनी संबंधित टीम के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।' यही नहीं स्मिथ ने यह भी बताया कि, जब विराट ने भारतीय फैंस से वर्ल्डकप मैच में स्मिथ के लिए ताली बजाने को कहा था, तो वह काफी खुश हुए थे। विराट काफी बेहतरीन हैं और जिस तरह से उसने भारतीय टीम का नेतृत्व किया है वह अद्भुत है। हम टीम इंडिया के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk