कोहली ने लगाई शतकों की हॉफसेंचुरी

कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा़। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बना लिए। मैच की दूसरी पारी में कोहली ने 104 रन बनाए, यह उनका 18वां टेस्ट शतक था। इसके साथ ही विराट ने अपने 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।

छक्का मारकर शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान :

टेस्‍ट में छक्‍का मारकर शतक पूरा करने वाले 3 भारतीय कप्‍तान,तीसरा नाम है विराट कोहली

विराट कोहली :

विराट कोहली को अमूमन बड़े शॉट खेलते नहीं देखा जाता। टी-20, वनडे या टेस्ट सभी फॉर्मेट में विराट काफी धैर्य से खेलते हैं। वह जानबूझकर बड़े शॉट नहीं लगाते। फिर भी कोलकाता टेस्ट में विराट जब शतक से 6 रन दूर थे, उन्होंने शानदार छक्का जड़ दिया। छक्का लगाकर शतक पूरा करने वाले विराट तीसरे कप्तान हैं, उनसे पहले यह कारनामा एमएस धोनी और अजहरुद्दीन कर चुके हैं।

टेस्‍ट में छक्‍का मारकर शतक पूरा करने वाले 3 भारतीय कप्‍तान,तीसरा नाम है विराट कोहली

एमएस धोनी :

साल 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में धोनी ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया था।

टेस्‍ट में छक्‍का मारकर शतक पूरा करने वाले 3 भारतीय कप्‍तान,तीसरा नाम है विराट कोहली

मो. अजहरुद्दीन :

सबसे पहले यह कारनामा अजहर ने किया था। सन 1988 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk