दुबई (एएनआई)। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को अपने नाम एक बड़ा रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया। वह टी 20 फाॅर्मेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाम हासिल किया। आरसीबी के कप्तान ने पारी के चौथे ओवर में टी 20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह की लगातार दो गेंदों में एक चौका और फिर एक छक्का लगाया। कोहली 10,000 टी20 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।

विराट के नाम 5 टी-20 शतक
32 वर्षीय विराट ने रविवार के मैच से पहले 298 पारियां खेली हैं और 41.61 की औसत से पांच शतक और 73 अर्द्धशतक की मदद से उन्होंने इतने रन बनाए। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 113 था। उनका करियर स्ट्राइक-रेट 134 से अधिक का रहा है। बता दें विराट ने टी-20 इंटरनेशनल में अभी कोई शतक नहीं लगाया मगर वह आईपीएल में पांच शतक अपने नाम कर चुके हैं।

एमआई को दी मात
रविवार को आईपीएल में विराट ने रोहित को हराकर प्वाॅइंट टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। आरसीबी की इस जीत में उनके तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का अहम योदान रहा जिन्होंने हैट्रिक लेकर मैच बैंगलोर के पक्ष में मोड़ दिया। विराट कोहली को मिली इस जीत ने उन्हें तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk