वसीम ने एक साक्षत्कार में दिया बयान

पकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले वसीम अकरम ने भी भारत के टेस्ट कप्तान व एशिया कप टी20 में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली के आगे हथियार डाल दिए हैं। हाल ही में उन्होंने एक साक्षात्कार में स्वीकार है किया कि यदि मेरे जमाने में यह बल्लेबाज सामने होता तो मैं भी उसके बल्ले पर अंकुश नहीं लगा सकता था। जो वसीम अकरम कभी सचिन तेंदुलकर के गुण काया करते थे और उनकी बल्लेबाजी के कायल थे आज वही जमाने के साथ बदल गए हैं।

विराट ने खुद को समय के साथ अपडेट किया

वसीम अकरम कहना है कि आज की तारीख में मैं विराट कोहली से अच्छा बल्लेबाज और किसी को नहीं मानता। वसीम ने यह भी कहा कि विराट ने वक्त की नजाकत को समझा और खुद को अपडेट किया। उनमें यह कला आ चुकी है कि गेंदबाजों का सामना किस तरह किया जाता है और विकेट पर रहकर किस चतुराई के साथ रन कूटे जाते हैं। वे मैदान संभालते ही खुद को परिस्थितियों के अनुकूल ढाल लेते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि विराट आज जिस फॉर्म में चल रहे हैं।

टीम इंडिया के पास है टी 20 के लिए अनुभव का भंडार

विराट के फार्म से ये साबित होता है कि वे दुनिया के किसी भी विकेट पर क्यों न खेल रहे हों उनके बल्ले से निकलने वाले रनों के झरने को तुर्रम खां गेंदबाज भी नहीं रोक सकता। टी20 विश्व कप में आप किसे अपनी पसंदीदा टीम मानते हैं वसीम ने कहा कि टीम इंडिया चैम्पियन बनने के लिए मेरी फेवरेट तो बिलकुल नहीं है। हां यह जरूर है कि भारतीय टीम के पास अनुभव का भंडार है जो उसे अन्य टीमों के काफी आगे रखता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk