कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट भारत ने 10 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत के हैदराबाद टेस्ट में जीत के हीरो तेज गेंदबाज उमेश यादव रहे। जिन्होंने मैच में 10 विकेट लेकर कैरेबियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उमेश ने टेस्ट करियर में पहली बार किसी मैच में 10 विकेट लिए हैं। यही नहीं वह भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया। उनसे पहले दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ने भारत में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए थे।

जडेजा से गेंद छीनकर कोहली ने पूरे करवाए यादव के 10 विकेट,बीच मैदान हुआ था ऐसा

जडेजा से गेंद छीनकर उमेश को पकड़ाई

उमेश यादव की इस उपलब्धि में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। कोहली अगर बीच मैच में वो फैसला नहीं लेते तो शायद उमेश इतिहास रचने से चूक जाते। दरअसल हुआ यूं कि वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी विकेट बचा था। तब कप्तान कोहली ने मैच का 46वां ओवर फेंकने के लिए रवींद्र जडेजा को बुलाया। उन्होंने गें जडेजा के हाथों में थमा दी थी, जडेजा रनअप लेने जा ही रहे थे कि कोहली ने उन्हें अचानक रोक दिया। कप्तान ने जडेजा को पास बुलाया और गेंद उनसे छीनकर उमेश यादव को पकड़ा दी। उस वकत उमेश मैच में 9 विकेट अपने नाम कर चुके थे।

जडेजा से गेंद छीनकर कोहली ने पूरे करवाए यादव के 10 विकेट,बीच मैदान हुआ था ऐसा

उमेश ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट

कोहली को लगा कि उमेश को एक विकेट मिल जाता है तो वह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही उमेश यादव 46वां ओवर फेंकने आए और पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज बल्लेबाज गैब्रियाल का स्टंप उड़ाकर अपना 10वां शिकार किया। मैच के बाद विराट ने कहा, 'मुझे लगता है यादव की यह अभी तक की बेस्ट परफॉर्मेंस थी।'

जडेजा से गेंद छीनकर कोहली ने पूरे करवाए यादव के 10 विकेट,बीच मैदान हुआ था ऐसा

जानिए कितनी टीमों को हराकर भारत ने बनाया लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीत का रिकॉर्ड

हारने के बावजूद 100 सालों में सबसे अच्छी गेंदबाजी कर गए जेसन होल्डर, जानिए कैसे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk