विराट का 12वां शतक

विराट ने इस मुकाबले में बतौर कप्तान 12वां शतक लगाया है। इसी तरह उन्होंने कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। विराट ने डरबन में खेले गए पहले वनडे में शतक लगाकर गांगुली के शतकों की बराबरी की थी। लेकिन उन्होंने तीसरे वनडे में एक बार फिर शतक जड़कर सौरव गांगुली को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में अभी एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर तीसरे पायदान पर हैं। दोनों ने कप्तान रहते 6-6 वनडे शतक लगाए हैं।

ind vs sa केपटाउन में कोहली स्‍पेशल,पूरा किया छक्‍कों का शतक,तोड़े गांगुली-तेंदुलकर के रिकॉर्डजानिए कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने पहले तीन वनडे में ली दक्षिण अफ्रीकी टीम की फिरकीसबसे अधिक शतक बनाने वाले कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया में वनडे क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग पहले और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं।

ind vs sa केपटाउन में कोहली स्‍पेशल,पूरा किया छक्‍कों का शतक,तोड़े गांगुली-तेंदुलकर के रिकॉर्ड

विराट के शतक पर अनुष्का ने एक बार फिर बरसाया प्यार, शेयर की ऐसी तस्वीर

छह बार 300 से अधिक रन बनाने का कारनामा

विराट ने इस सीरीज को मिलाकर अभी तक छह बार द्विपक्षीय सीरीज में 300 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। इस मामले में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़, क्विंटन डि कॉक और रोहित शर्मा हैं. इन्होनें 4-4 बार ये कारनामा किया है।

ind vs sa केपटाउन में कोहली स्‍पेशल,पूरा किया छक्‍कों का शतक,तोड़े गांगुली-तेंदुलकर के रिकॉर्डतीसरी बार 150 रन पार

बता दें कि कोहली ने तीसरी बार वनडे क्रिकेट में 150 रन से अधिक की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ  183 और मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 की नाबाद पारी खेली थी।

ind vs sa केपटाउन में कोहली स्‍पेशल,पूरा किया छक्‍कों का शतक,तोड़े गांगुली-तेंदुलकर के रिकॉर्ड

150 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

बता दें कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके सरजमीं पर 150 रन से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं। इनसे पहले रिकी पॉन्टिंग ने सिर्फ ऐसा कारनामा किया था।

ind vs sa केपटाउन में कोहली स्‍पेशल,पूरा किया छक्‍कों का शतक,तोड़े गांगुली-तेंदुलकर के रिकॉर्ड

सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली केपटाउन वनडे में 160 रन की पारी खेलकर भी नाबाद रहे। बता दें कि इतना रन बनाकर नाबाद रहने वाले कोहली ने इस मामलें में सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 के विश्वकप में नामीबिया के खिलाफ नाबाद 151 रन बनाए थे।  

ind vs sa केपटाउन में कोहली स्‍पेशल,पूरा किया छक्‍कों का शतक,तोड़े गांगुली-तेंदुलकर के रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk