दुबई (एएनआई)। पहले टेस्ट में हार के बावजूद भारत के कप्तान विराट कोहली आईसीसी मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 25 अंकों से 13 अंकों के साथ टॉप पर आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के अंतर को कम करने में सफल रहे। कोहली की 74 रनों की पहली पारी ने उन्हें दो अंक हासिल करने में सक्षम बनाया, जबकि स्मिथ के दोनों पारियों में मात्र 2 रन बनाने से उन्हें 10 अंकों का खामियाजा भुगतना पड़ा। आईसीसी द्वारा रविवार को घोषित नवीनतम रैंकिंग में स्मिथ के 901 अंक हैं जबकि कोहली के 888 अंक हैं।

जानें किसे मिला कितना फायदा
कम स्कोर वाले मैच में 47 और 6 रन की मार्नस लाबुछाने की पारी ने उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 839 अंक तक पहुंचा दिया। जबकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन की नाबाद 73 रनों की पारी ने उन्हें 592 अंकों के साथ 33 वें स्थान पर करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ उतार दिया। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 2018 के दिसंबर में 45 वां स्थान था। इसके अलावा, जो बर्न्स के नाबाद 51 ने उन्हें 48 वें स्थान पर पहुंचा दिया, पहली बार वह 2016 से शीर्ष 50 में हैं।

पैट कमिंस हैं टाॅप पर
गेंदबाजों की बात करें तो पैट कमिंस ने छह अंक हासिल करने के लिए मैच में सात विकेट लिए और 904 से 910 पर पहुंच गए, जो कि दूसरे स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड (845) से काफी बढ़त पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई पेसर, जोश हेजलवुड की भारत की दूसरी पारी में 5/8 के आश्चर्यजनक आंकड़े ने उन्हें चार अंक हासिल करने और मार्च 2018 के बाद पहली बार 805 अंकों के साथ शीर्ष पांच में वापस जाने में मदद की।

बुमराह को हुआ नुकसान
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट के साथ, भारत के आर अश्विन ने जसप्रीत बुमराह को भारत के शीर्ष क्रम के गेंदबाज के रूप में पछाड़ दिया है, जो वर्तमान में नौवें स्थान पर है। पहला टेस्ट 8 विकेट से गंवाने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा जो 26 दिसंबर से शुरु होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk