कानपुर। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली आए दिन नए रिकाॅर्ड बनाते हैं और पुराने तोड़ देते हैं। 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद खेलने वाले कोहली इतना आगे आ जाएंगे, उस वक्त यह किसी ने नहीं सोचा था। डेब्यू मैच में कोहली भले ही 12 रन की पारी खेल पाए मगर एक बार जब उन्होंने रन बनाने की रफ्तार पकड़ी तो फिर कभी नहीं रुके। विराट इतनी तेजी से रन बना रहे कि सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड भी पीछे छूटता जा रहा। आइए जानें सचिन और कोहली के शुरुआती 11 सालों में कौन-किससे निकला आगे...

11 साल के करियर में वनडे में कोहली बनाम सचिन -
कोहली बनाम सचिन : 11 साल के करियर में किसने बनाए ज्यादा रन और किसके शतक हैं ज्यादा
किसने खेले ज्यादा मैच
2008 में पहला वनडे खेलने वाले विराट कोहली इन 11 सालों में कुल 239 वनडे खेल चुके हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1989 में पहला एकदिवसीय मैच खेला था और 2000 तक आते-आते वह भारत के लिए 263 मैच खेल चुके थे। यानी सचिन के नाम 24 वनडे ज्यादा खेलने का रिकाॅर्ड है।

किसने बनाए ज्यादा रन
शुरुआती 11 सालों में सचिन ने विराट की तुलना में भले ही ज्यादा वनडे खेले हों मगर रनों की बात आती है तो कोहली अपने आइडल से चार कदम आगे हैं। कोहली अब तक वनडे में 11520 रन बना चुके हैं वहीं सचिन ने अपने करियर के शुरुआती 11 सालों में सिर्फ 9889 रन बनाए थे। यानी कोहली के खाते में सचिन से 1631 रन ज्यादा हैं।
कोहली बनाम सचिन : 11 साल के करियर में किसने बनाए ज्यादा रन और किसके शतक हैं ज्यादा
किसका औसत सबसे बेहतर
वनडे औसत की बात करें तो सचिन ने करियर के शुरुआती 11 सालों में 42.30 की औसत से रन बनाए थे जबकि विराट कोहली का मौजूदा वनडे औसत 60.31 का है।

किसने लगाए ज्यादा शतक
वनडे शतकों की बात करें तो करियर के शुरुआती एक दशक में सचिन के शतकों की रफ्तार कोहली से धीमे थी। सचिन ने करियर के 11 सालों में 27 शतक बनाए थे जबकि विराट कोहली अब तक 43 शतक लगा चुके हैं।

वनडे करियरविराट कोहलीसचिन तेंदुलकर
साल2008-20191989-2000
मैच239263
रन115209889
औसत60.3142.3
शतक4327


विराट कोहली ने कही ये बात
वनडे करियर में 11 साल पूरे होने पर विराट कोहली ने टि्वटर एक शानदार पोस्ट की। कोहली लिखते हैं, '2008 में इसी दिन मैंने एक टीनएजर के रूप में करियर की शुरुआत की थी जिसके आज 11 साल पूरे हो गए। भगवान ने मुझे वो सब दिया जिसे मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था। मैं चाहूंगा कि भगवान मुझे ऐसी ही हिम्मत और ताकत देता रहे ताकि मैं सही रास्ते पर चलकर अपने सपनों को पूरा कर सकूं।'

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk