साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले तीसरे गेंदबाज

वनडे और टी20 प्रारूप में गेंदबाजी का जलवा दिखाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट खेलने का मौका भी मिल ही गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला। भारत की तरफ से अपने टेस्ट करियर का दक्षिण अफ्रीका में शुरुआत करने वाले वो तीसरे तेज गेंदबाज बन गए।

बुमराह बने भारत के 290वें टेस्ट क्रिकेटर,पहला कौन था क्‍या आपको पता है

इन्होंने भी किया था प्रोटीज के खिलाफ डेब्यू

बुमराह से पहले डोडा गणेश ने केपटाउन में वर्ष 1997 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उस मैच में गणेश ने 33.5 ओवर में 131 रन देकर एक विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 9 मेडन ओवर भी फेंके थे। भारत की तरफ से द. अफ्रीका में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट थे। सेंचुरियन में वर्ष 2010 में उन्हें ये मौका मिला था। उस मैच में उन्होंने 26 ओवर में 101 रन दिए थे। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और उन्होंने कुल 4 मेडन ओवर भी फेंके थे।

बुमराह बने भारत के 290वें टेस्ट क्रिकेटर,पहला कौन था क्‍या आपको पता है

टेस्ट कैप पहनने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी

भारत की तरफ से पहली टेस्ट कैप हासिल करने वाले खिलाड़ी थे लाधाभाई नाकुम अमर सिंह लोढ़ा। अमर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी भी कर लेते थे। अमर ने सिर्फ 7 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 28 विकेट झटके, वहीं उनके खाते में 292 रन भी दर्ज हैं। हालांकि अमर सिंह का फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट काफी शानदार रहा। उन्होंने 92 प्रथम श्रेणी मैचों में 3,344 रन और 506 विकेट अपने नाम किए हैं।

बुमराह बने भारत के 290वें टेस्ट क्रिकेटर,पहला कौन था क्‍या आपको पता है

Cricket News inextlive from Cricket News Desk