कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम की। बुधवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने 6 विकेट से मैच जीता। इस जीत में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। कोहली ने 114 रन की नाबाद पारी खेलते हुए वनडे करियर का 43वां शतक जड़ा। इससे पहले मैच में भी विराट ने शतक लगाया था। दो मैचों में लगातार दो शतक के साथ कोहली ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। वह एक दशक में सबसे ज्यादा रन इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। आइए देखें टाॅप 5 लिस्ट...

विराट कोहली

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला इस दशक जमकर चला। 2010 से लेकर अब तक कोहली आए दिन बड़े-बड़े रिकाॅर्ड बनाते आए हैं। अब एक दशक में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हो गए हैं। कोहली ने इस दशक में कुल 20018 रन बनाए हैं। 10 साल के अंतराल में 20 हजार का आंकड़ा छूने वाले कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने इस दौरान वनडे और टेस्ट में मिलाकर 67 शतक और 92 अर्धशतक लगाए हैं।

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पोंटिंग ने 2000 से लेकर 2010 तक कुल 18962 रन बनाए थे। इसमें 55 शतक और 98 अर्धशतक शामिल हैं।

जैक काॅलिस

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कॅालिस का बल्ला भी पिछले दशक में जमकर चला था। कैलिस ने 2000 से लेकर 2010 तक 51.94 की औसत से कुल 16777 रन बनाए थे। जिसमें 38 शतक और 102 अर्धशतक थे।

महेला जयवर्द्घने

श्रीलंका के दाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्द्घने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। महेला ने भी पिछले दशक में 40.86 की औसत से 16304 रन बनाए थे। इसमें टेस्ट और वनडे में मिलाकर कुल 34 शतक और 79 अर्धशतक शामिल हैं।

कुमार संगकारा

साल 2000 से लेकर 2010 तक श्रीलंका क्रिकेट में कुमार संगकारा का डंका बजता था। पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा भी एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। संगकारा के बल्ले से 15999 रन निकले थे जिसमें 31 शतक और 88 अर्धशजक शामिल हैं।

ये है टाॅप 5 लिस्ट -

खिलाड़ीदशकरनशतकअर्धशतक
विराट कोहली2010s200186792
रिकी पोंटिंग2000s189625598
जैक काॅलिस2000s1677738102
महेला जयवर्द्घने2000s163043479
कुमार संगकारा2000s159993188

Cricket News inextlive from Cricket News Desk