नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के कप्तान विराट कोहली को फिटनेस फ्रीक के रूप में जाना जाता है। मैदान के अंदर हों या बाहर, विराट वर्कआउट करते रहते। इसी कड़ी में उनका एक ताजा वीडियो सामने आया है, जब घर पर किंग कोहली ने खुद को फिट रखने का नया तरीका ढूंढ निकाला। कोहली ने अपने वर्कआउट रूटीन के तहत 180 डिग्री लैंडिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। कोहली दुनिया भर के सभी क्रिकेटरों की तरह मार्च के बाद से कोरोना वायरस महामारी के कारण घर पर समय बिता रहे।

विराट ने पहली बार की ये एक्सरसाइज

इस बार घर पर उन्होंने अनोखे तरीके से वर्कआउट करने की कोशिश की। कोहली ने अपने ट्वीट में वीडियो के साथ कहा, "180 डिग्री लैंडिंग के साथ मेरा पहला प्रदर्शन।' कोरोना वायरस महामारी के कारण कोई क्रिकेट नहीं खेले जाने के कारण, पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे और प्रशंसकों से बातचीत की खुद को व्यस्त रख रहे हैं। इसके अलावा, अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जहां उन्हेंं एक रूटीन एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह डम्बल का उपयोग कर रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए भज्जी ने लिखा था, 'व्यायाम करना चाहिए।"

भज्जी भी जुटे वर्कआउट पर

कोहली ने हरभजन के इस वीडिया पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट किया था। उन्होंने लिखा, "अच्छी तरह से किया गया पाजी। बिल्डिंग कांप रही है मगर थोडी थोडी (बिल्डिंग थोड़ी हिल रही है)।" सामान्य परिस्थितियों में, हरभजन और कोहली दोनों वर्तमान में इंडियन प्रीमियर के 13 वें संस्करण में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे होते लेकिन बीसीसीआई द्वारा कोविड-19 संकट के मद्देनजर टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं कोहली

कोहली, विशेष रूप से, सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय है, हाल ही में, वह पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में डायनासोर बने थे। लॉकडाउन के बीच जब सभी तरह के क्रिकेट मैचों पर पाबंदी लगी है। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली पूरे समय घर पर ही हैं। चूंकि मैदान से दूर उन्हेंं काफी वक्त हो गया। ऐसे में घर बैठे-बैठे बोरियत न हो, इसके लिए कप्तान आए दिन नया तरीका ढूंढ निकालते हैं। कुछ दिनों पहले विराट को पत्नी अनुष्का के साथ टेरिस पर क्रिकेट खेलते देखा गया था। फिर कोहली के डायनासोर वाली एक्टिंग का वीडियो सामने आया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk