मुंबई (पीटीआई)। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मानसिक रूप से 'थके' हैं और उन्हें अगर टीम इंडिया के लिए कुछ साल और खेलना है तो क्रिकेट से ब्रेक जरूर लेना चाहिए। कोहली मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछली सात पारियों में सिर्फ दो बार 40 से अधिक स्कोर बना पाए। बाकी उनका ये सीजन भी खराब गुजर रहा है। दिल्ली के 33 वर्षीय खिलाड़ी कोहली को पिछला शतक लगाए 100 मैच (सभी फाॅर्मेट मिलाकर) हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी बैटिंग पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

कोहली को जरूरत है ब्रेक की
शास्त्री को लगता है कि कोहली को कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो जाना चाहिए। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैं यहां सीधे मुख्य खिलाड़ी के पास जा रहा हूं। विराट कोहली ओवरकुक हो गए हैं। अगर किसी को ब्रेक की जरूरत है, तो वह कोहली हैं। अब चाहे यह ब्रेक 2 महीने हो या डेढ़ महीने का चाहे वह इंग्लैंड के बाद हो या इंग्लैंड से पहले। उसे एक ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उसके पास 6-7 साल का क्रिकेट बचा है और आप उसे खोना नहीं चाहते हैं।'

सोशल मीडिया से भी बनाएं दूरी
कोहली मंगलवार की रात को शून्य पर आउट हो गए थे मगर आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 96 रनों की पारी की बदौलत आरसीबी को 18 रन से जीत मिल गई। शास्त्री ने कहा कि विश्व क्रिकेट में एक या दो खिलाड़ी हो सकते हैं जो इस तरह की समस्या से जूझ रहे होते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का भी कहना है कि कोहली को फिर से फाॅर्म में लौटने के लिए कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए, साथ ही सोशल मीडिया से भी दूरी बना लेनी चाहिए।