नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में शीर्ष 10 में एकमात्र क्रिकेटर बने हुए हैं। यह आंकड़े 12 मार्च से मई तक के लॉकडाउन अवधि के दौरान प्राप्त किए गए थे। इस दौरान कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों कमा लिए। कोहली का नाम दुनिया भर में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त खेल हस्तियों में दिखाया गया है।

एक पोस्ट पर एक करोड़ रुपये

कोहली इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान अपने पेड पार्टरनशिप पोस्ट के माध्यम से 379,294 पाउंड (लगभग 3.6 करोड़ रुपये) कमाए। कोहली ने इस दौरान सिर्फ तीन पोस्ट शेयर किए और प्रति पोस्ट उन्हें 126,431 पाउंड (लगभग 1.2 करोड़) मिले। यानी हर पोस्ट से विराट ने एक करोड़ से ज्यादा कमाई की। इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई करने वाले टाॅप 10 खिलाड़ियों में विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं।

रोनाल्डो तो कोहली से भी आगे

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पुर्तगाल के फुटबाॅलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है। रोनाल्डो ने इस पीरियड में सबसे ज्यादा 1.8 मिलियन पाउंड कमाए। बार्सिलोना के स्टार प्लेयर लियोनेल मेस्सी और पेरिस सेंट जर्मेन फॉरवर्ड नेमार क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। इन दोनों क्रमश: 1.2 मिलियन और 1.1 मिलियन कमाई की। चौथा नंबर बॉस्केटबॉल के बेहतरीन प्लेयर शकील ओ'नील का है जिन्होंने 583,628 पाउंड कमाए। इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकर ने 405,359 पाउंड, जाल्टन इब्राहिमोविक (184,413 पाउंड), ड्वेन वेड (143,146), दानी अल्वेस (133,694) और एंथोनी जोशुआ (121,500) ने दुनिया भर में लॉकडाउन अवधि के दौरान सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीटों की टाॅप 10 में जगह बनाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk