कोहली पहुंचे नंबर 1 पर

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की शानदार परफॉर्मेंस जारी है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 243 रन की पारी खेलकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले विराट कोहली हैं। कोहली ने अब तक 6 दोहरे शतक ठोंके हैं। कोहली के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं जिन्होंने 5, वहीं डॉन ब्रैडमैन, ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लॉर्क के खाते में 4-4 डबल सेंचुरी हैं।

6 टीमें मिलकर जितनी गेंद खेलती हैं,उतनी अकेले खेलकर कोहली ने बनाए 6 दोहरे शतक

सिर्फ 17 महीनों में किया यह कारनामा

विराट कोहली को साल 2014 में कप्तानी मिली थी। करीब 2 साल तक उनके बल्ले से बड़े रन नहीं निकले हालांकि वह सेंचुरी लगा रहे थे लेकिन उसको 200 तक पहुंचाना उन्होंने पिछले साल से सीखा। कोहली ने अपना पहला दोहरा शतक जुलाई 2016 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगाया था। तब से लेकर अब तक कुल 17 महीनों में वह 6 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

6 टीमें मिलकर जितनी गेंद खेलती हैं,उतनी अकेले खेलकर कोहली ने बनाए 6 दोहरे शतक

ब्रैडमैन से नौ साल आगे हैं कोहली

कोहली ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन ब्रैडमैन ने कप्तान रहते हुए सिर्फ 4 दोहरे शतक लगाए थे। जबकि कोहली के खाते में 6 डबल सेंचुर दर्ज हैं। सबसे रोचक बात यह है कि ब्रैडमैन को बतौर कप्तान अपने दोहरे शतक पूरे करने में 12 साल लगे थे। उन्होंने 1936-1948 तक ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। जबकि विराट कोहली को कप्तानी 2014 में मिली और इन तीन सालों में उन्होंने 6 दोहरे शतक ठोंक दिए।

डॉन ब्रैडमैन को जो रिकॉर्ड बनाने में 12 साल लगे, कोहली ने 3 साल में तोड़ दिया

6 टीमें मिलकर जितनी गेंद खेलती हैं,उतनी अकेले खेलकर कोहली ने बनाए 6 दोहरे शतक

कोहली को खेलने पड़े करीब 300 ओवर

विराट को इस मुकाम तक पहुंचने में काफी गेंदों का सामना करना पड़ा। कोहली ने कुल 1789 गेंद यानी करीब 300 ओवर खेलकर 6 दोहरे शतक लगाने पड़े। कोहली ने अपने दोहरे शतक कुछ यूं बनाए हैं पहला 200(283), दूसरा 211(366), तीसरा 235(340), चौथा 204(246), पांचवां 213(267) और छठा 243(287)

6 टीमें मिलकर जितनी गेंद खेलती हैं,उतनी अकेले खेलकर कोहली ने बनाए 6 दोहरे शतक

कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड

दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने टेस्ट में 5000 रन का आंकड़ा छू लिया है। कोहली ने 63वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि वह सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने में थोड़ा पीछे रह गए। इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन का है। भारतीय खिलाड़ियों से तुलना की जाए तो, सबसे तेज 5000 रन बनाने वालों में कोहली तीसरे नंबर पर हैं। सुनील गावस्कर ने 53 और वीरेंद्र सहवाग ने 59 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।

6 टीमें मिलकर जितनी गेंद खेलती हैं,उतनी अकेले खेलकर कोहली ने बनाए 6 दोहरे शतक

Cricket News inextlive from Cricket News Desk